Latest Update  

छात्रवृत्ति सम्बन्धी जानकारी 

महाविद्यालय में समय -समय पर शासन के द्वारा जारी योजनाओं के अनुसार छात्रवृत्ति भी छात्र - छात्राओं को प्रदान  की जाती है। इसके लिए महाविद्यालयमें अध्ययनरत आरक्षित वर्ग (एस.सी. / एस. टी./ ओ.बी.सी.) के छात्र - छात्राओं सेऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन मंगाए जाते है। महाविद्यालय में शासन के द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती है जो निम्न प्रकार की है :-

1 . पोस्ट मीट्रिक छात्रवृत्ति

2 . बी.पी.एल. छात्रवृत्ति

 पोस्ट मीट्रिक छात्रवृत्ति - इस महाविद्यालय में प्रत्येक शिक्षण सत्र में पोस्ट मीट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन तरीके से आरक्षित वर्ग (एस.सी. / एस. टी./ ओ.बी.सी.) के छात्र - छात्राओं से आवेदन मंगाया जाता है। हमारे महाविद्यालय में बहुत से छात्र -छात्राएं इस छात्रवृत्ति  से लाभान्वित होते है। इस छात्रवृत्ति को लेने के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन तरीके से आवेदन करते है और अपने समस्त जरुरी दस्तावेजों की छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करके महाविद्यालय में निर्धारित तिथि के अंदर जमा करते है। 

इस छात्रवृत्ति को प्राप्त करने हेतु छात्र - छात्राओं के पास निम्न योग्यता और दस्तावेज होना जरुरी है :-

1. वह (छात्र या छात्रा) महाविद्यालय में चलाये जा रहे विविध प्रोग्राम्स में से किसी एक में प्रवेश लिया होना चाहिए।

2. वह (छात्र या छात्रा) महाविद्यालय का रेगुलर स्टूडेंट होना अनिवार्य है।

3. छात्र या छात्रा की महाविद्यालय में उपस्थिति 75 प्रतिशत से ज्यादा होनी चाहिए।

4. छात्र या छात्रा आरक्षित वर्ग- एस.सी. / एस. टी./ ओ.बी.सी. इनमे से किसी एक वर्ग में होना चाहिए।

5. छात्र या छात्रा को छात्रवृत्ति आवदेन करने से पहले महाविद्यालय में अपने प्रोग्राम से सम्बंधित प्रवेश शुल्क का भुगतान किया होना जरुरी है अन्यथा वह छात्रवृत्त्ति आवेदन नहीं कर पायेगा/पायेगी।

6.  छात्र या छात्रा के पास आरक्षित वर्ग का जाति प्रमाण पत्र होना जरुरी है।

7.  छात्र या छात्रा के पास उसी वर्ष का आय प्रमाणपत्र होना जरुरी है।

8.  छात्र या छात्रा के पास छत्तीसगढ़ का मूल निवासप्रमाण पत्र होना जरुरी है।

9.  छात्र या छात्रा के पास महाविद्यालय में जमाकिया गया प्रवेश शुल्क का रशीद होना जरुरी है।

10.  छात्र या छात्रा के पास उसका स्वयं का बैंकखाता होना जरुरी है

11.  छात्र या छात्रा के पास उसकी पिछली कक्षा की अंकसूची होना जरुरी है।

12 .  छात्र या छात्रा के पास उसका स्वयं का आधार कार्ड होना जरुरी है।

बिंदु क्रमांक 6 से लेकर 12 तक वर्णित दस्तावेजों की एक - एक छायाप्रति छात्रवृत्ति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।

बी.पी.एल. छात्रवृत्ति - इस महाविद्यालय में प्रत्येक शिक्षण सत्र में बी.पी.एल. छात्रवृत्ति के लिए ऑफलाइन तरीके से आरक्षित वर्ग (एस.सी. / एस. टी./ ओ.बी.सी.) के छात्र - छात्राओं से आवेदन मंगाया जाता है। इस छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों का नाम बी.पी.एल. कार्ड में होना जरुरी है।  यह स्कालरशिप छात्र - छात्राओं को यह सुविधा देता है की अगर कोई विद्यार्थी किसी कारणवश या दस्तावेजों की कमी से  पोस्ट मीट्रिक छात्रवृत्ति प्राप्त करने में सक्षम नहीं है तो अगर उसका नाम बी.पी.एल. कार्ड  में है तो वह इस छात्रवृत्ति से लाभ ले सकता है।  हमारे महाविद्यालय में बहुत से छात्र - छात्राएं इस छात्रवृत्ति  से लाभान्वित होते है। इस छात्रवृत्ति को लेने के लिए विद्यार्थी ऑफलाइन  तरीके से आवेदन करते है और अपने समस्त जरुरी दस्तावेजों  की  छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न कर के महाविद्यालय में निर्धारित तिथि के अंदर जमा करते है। 

इस छात्रवृत्ति को प्राप्त करने हेतु छात्र - छात्राओं के पासनिम्न योग्यता और दस्तावेज होना जरुरी है :-

1. वह (छात्र या छात्रा) महाविद्यालय में चलाये जा रहे विविध प्रोग्राम्स में से किसी एक में प्रवेश लिया होना चाहिए।

2. वह (छात्र या छात्रा) महाविद्यालय का रेगुलर स्टूडेंट होना अनिवार्य है।

3. छात्र या छात्रा की महाविद्यालय में उपस्थिति 75 प्रतिशत से ज्यादा होनी चाहिए।

4. छात्र या छात्रा आरक्षित वर्ग- एस.सी. / एस. टी./ ओ.बी.सी. इनमे से किसी एक वर्ग में होना चाहिए।

5. छात्र या छात्रा को छात्रवृत्ति आवदेन करने से पहले  महाविद्यालय में अपने प्रोग्राम से सम्बंधित प्रवेश शुल्क का भुगतान किया होना जरुरी है अन्यथा वह छात्रवृत्त्ति आवेदन नहीं कर पायेगा/पायेगी।

6.  छात्र या छात्रा का नाम बी.पी.एल. कार्ड में होना जरुरी है। 

7.  छात्र या छात्रा के पास आरक्षित वर्ग का जाति प्रमाण पत्र होना जरुरी है।

8.  छात्र या छात्रा के पास उसी वर्ष का आय प्रमाण पत्र होना जरुरी है।

9.  छात्र या छात्रा के पास छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र होना जरुरी है।

10. छात्र या छात्रा के पास महाविद्यालय में जमा किया गया प्रवेश शुल्क का रशीद होना जरुरी है।

11. छात्र या छात्रा के पास उसका स्वयं का बैंक खाता होना जरुरी है

12. छात्र या छात्रा के पास उसकी पिछली कक्षा की अंकसूची होना जरुरी है।

13 . छात्र या छात्रा के पास उसका स्वयं का आधार कार्ड होना जरुरी है।

बिंदु क्रमांक 6 से लेकर 13  तक वर्णित दस्तावेजों कीएक - एक छायाप्रति छात्रवृत्ति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। 

नोट:- 


1.केन्द्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्तियों के आवेदन पत्र, योग्यता प्राप्त छात्र/छात्राओं को छ.ग.माध्यमिक शिक्षा मण्डल, विश्वविद्यालयों, विद्यालयों द्वारा उनके घर के पते पर योग्यता सूची के अनुसार भेजे जाते हैं। इन आवेदन पत्रों को छात्रों द्वारा संस्था प्रमुख के माध्यम से आयुक्त उच्च शिक्षा को भेजे जाने चाहिये।
2.अन्य शेष सभी छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन पत्र महाविद्यालय के माध्यम से आयुक्त उच्च शिक्षा को निर्धारित तिथि के भीतर भेजा जाना चाहिए। 
3.महाविद्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने हेतु तिथि महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर घोषित की जावेगी। 
4.छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान के संबंध में शपथ पत्र लिया जाना अनिवार्य है, कि पिता/पालक शासकीय या अर्द्धशासकीय सेवाओं में सेवारत नही है तथा प्रस्तुत आय प्रमाण पत्र में समस्त स्त्रोतों से प्राप्त आय शामिल है। छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त करने के लिए अध्येता को इस बात का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना पड़ेगा कि कक्षा में उसकी उपस्थिति कम नही है ।